मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के खातों से पांच करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड मामले में अब तक पश्चिम बंगाल के मास्टरमाइंड समीर दास और मो. सादिक का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है। चार साल के अनुसंधान में दोनों शातिरों के पते का सत्यापन तक पुलिस नहीं कर सकी। अब ईडी ने मामले की जांच शुरू की है। ईडी की टीम 18 बैंक खातों का हिसाब भी ले रही है। समीर व सादिक दोनों शातिरों ने सदातपुर निवासी मो. जफर इकबाल को साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग दी थी। इसमें उसे सिखाया गया था कि बैंक कर्मी को गिरोह में शामिल करने के बाद उससे खातों का ब्योरा लेना आसान हो जाएगा। इसके बाद बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम निकालकर आसानी से बैंकिंग एप के जरिए रुपये की निकासी की जा सकती है। पुलिस की छानबीन में ...