गोरखपुर, नवम्बर 28 -- सहजनवा नगर पंचायत के जिगिना वार्ड एक में रहने वाले पेंशनर सुभाष चंद्र मौर्य के साथ ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। 20 नवंबर को सुभाष चंद्र मौर्य के पास एक जालसाज का फोन आया, जिसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया। जालसाज ने उन्हें बताया कि वह एक पेंशनर हैं और उन्हें अपना जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करवाना होगा। अनजान पीड़ित ने जालसाज की बातों पर भरोसा कर लिया और उसे अपने खाते की पूरी जानकारी दे दी। अगले ही दिन, यानी 21 नवंबर को, उन्हें फिर से उसी नंबर से कॉल आया। जालसाज ने उनसे फोन पर 'सिर्फ पांच मिनट रुकने' को कहा। जब वह इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान जालसाज ने उनके बैंक खाते से 4.14 लाख रुपये उड़ा दिए। जैसे ही उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया, पीड़ित के होश उड़ गए। यह महसूस होते ही कि उनके साथ धो...