धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) कतरास रोड शाखा ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में बोकारो मंडल प्रमुख (डीजीएम) राजेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे। एमसीई प्रमुख जितेन्द्र सिंह बाघेला और मुख्य प्रबंधक प्रभाष चंद्रा भी उपस्थित थे। मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर शाखा प्रमुख ने बताया कि बैंक की जमा राशि 1500 करोड़ रुपए से पार हो चुकी है। कार्यक्रम में ग्राहकों को बैंक की उपलब्धियों और भावी योजनाओं से अवगत कराया गया। मौके पर लव कुमार, विवाद कुमार, अजय कुमार नारायण, साकेत कुमार, प्रकाश कुमार समेत कई ग्राहक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...