हरिद्वार, जुलाई 25 -- पीएनबी बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गई महिला की भतीजी के साथ दो युवकों ने ठगी कर उसके हाथ से एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद महिला के खाते से ठगों ने करीब 51, 898 रुपये की धोखाधड़ी कर रकम निकाल ली। पीड़िता ने ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। सुभाष नगर, गली नंबर ए-1 निवासी ललिता पत्नी गंगा प्रसाद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 20 जुलाई की रात करीब नौ बजे उन्होंने अपने बेटे उज्जवल और भतीजी खुशी को पीएनबी शाखा पीठ बाजार ज्वालापुर के एटीएम से पैसे निकालने और कुछ सामान खरीदने के लिए भेजा था। भतीजी खुशी ने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी कारणों से रुपये नहीं निकल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...