बिजनौर, नवम्बर 13 -- हल्दौर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा जनपद बिजनौर के बेरोजगार महिला एवं पुरुषों के लिए डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग विषय पर तेरह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक मनीष कुमार गौतम ने हिमानी, बबीता, राजकुमार, शांतनु, सतीश सिंह, रवि कुमार, विवेक कुमार, कपिल देव, शोभित, अंकुल, ओमवीर, भूपेंद्र सहित कुल 35 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों तथा उद्यमिता विकास के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें उद्यमी गुण, सामाजिक सुरक्षा, बीमा, पेंशन, मार्केट सर्वे, व्यवसाय प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना और बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।...