मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। पीएनबी आरए यूनिट मुजफ्फरनगर की एक बैठक शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में नये सदस्यों का अभिनंदन किया गया। मंगलवार को आयोजित बैठक में सुभाष गर्ग, अशोक कुमार जैन, हर्ष जैन, एच.एम.शर्मा के जन्मदिन की डायमंड जुबली पर पी.एन.बी.आर. के पदाधिकारियों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही अशोक कुमार जैन द्वारा उपहार भेंट किए गए। बैठक में वर्ष 2024-25 के आडिटिड खाते प्रस्तुत किए गए। वर्ष 2025-26 का बजट और वर्तमान चंदा राशि को यथावत रखने के प्रस्ताव को सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया। जीबीएम में नयी टीम के गठन पर सहमति बनी। आगामी जीबीएम तीर्थस्थल शुकतीर्थ में आयोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति दी। बैठक में सेवानिवृत्त साथियों से सबंधित मुद्दे जैसे पेंशन अपडेशन, एक्सग्रेशिया राशि का पुर्नअवलोकन आदि पर विचार व...