फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन और ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया, जिसका पहले दिन व्यापक असर देखने को मिला। नीलम चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की। सरकार और बैंक प्रबंधन की नीतियों का विरोध किया। इस दौरान करीब 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। नीलम चौक स्थित पीएनबी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा। बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह चालू रही। पहले दिन की हड़ताल केंद्र सरकार के खिलाफ रखी गई, जिसमें बैंक कर्मियों ने सभी शनिवार...