आरा, नवम्बर 24 -- आरा, हिप्र.। शहरी के पूर्वी रमना रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय की ओर से कार्यालय सभागार में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल प्रमुख संदीप डोंगरे ने की। आउटरीच कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच लगभग एक करोड़ रुपये के ऋण से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। मौके पर मंडल प्रमुख ने ग्राहकों को बैंक से मिलने वाली हरसंभव सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अधिक से अधिक नये ग्राहकों को बैंक से जोड़ने के लिए वचनबद्धता जाहिर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक राजेश सिंह, उप मंडल प्रमुख सुनिल कुमार सिन्हा, ऋण विभाग के पंकज कुमार गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक सोनी कुमारी, वरिष्ठ प्रबंधक, सामान्य सेवाएं प्रशासन विभाग से नरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंध...