मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना के पीएनटी कॉलनी में शनिवार की रात मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पकड़ा गया चोर तीनपोखरीया के राजा कुमार बताया जाता है। मिठनपुरा पुलिस ने बताया कि राजा अपने दो दोस्तों के साथ पीएनटी कॉलोनी में चोरी की नीयत से गया था। वह तीनों एक छत पर चढ़े तभी मोहल्ले के लोगों को भनक लग गई। शोर सुनकर दो चोर भाग निकले। राजा छत से कूदने के दौरान चोट लगने के कारण नहीं भाग सका। उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपने दोनों दोस्तों का नाम पुलिस को बताया है। उसने रक्षा बंधन के दिन सर सीपीएन कॉलोनी में बिजेन्द्र प्रसाद सिंह के घर हुई चोरी में अपनी संलिप्तता की। इसके बाद पुलिस ने राजा के घर से बिजेन्द्र प्रसाद सिंह के घर से चोरी हुआ...