रामनगर, नवम्बर 13 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधा। मुख्य वक्ता वायु सेना रियर एडमिरल (सेनि.) ओपीएस राणा ने कहा कि जीवन में सफलता और मानसिक संतुलन का आधार उचित व्यवसाय का चयन है। उन्होने व्यक्ति को अपने रचि, योग्यता और समाज की आवश्यकता के अनुरूप कारोबार चुनने की बात कही। गुरुवार को समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक व उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो. बीएस बिष्ट, विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. बीसी मेलकनी, महाविद्यालय के संस्थापक गलवलिये परिवार से विजय जिंदल और विनय कुमार जिंदल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि प्रो. बीएस बिष्ट ने कहा कि पीएनजी महाविद्यालय ने पांच दशकों की यात्रा में शिक्षा और से...