रांची, नवम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रहने वाले जयंत सरकार को साइबर अपराधियों ने पीएनजी गैस का बिल की फाइल देखने का झांसा देकर उनसे 1.18 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस वारदात को साइबर अपराधियों ने 13 अक्तूबर को दिया है। मामले में जयंत सरकार ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जयंत सरकार ने आवेदन में कहा कि उन्हें 13 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को पीएनजी गैस का अधिकारी बताया। कहा कि उनका पीएनजी गैस का बिल का फाइल भेजना है, इसको चेक कर बताएं। इसके बाद फोनकर्ता ने उन्हें एक लिंक भेजा, जिसे चेक करने के बाद वह अपना नाम अंकित किए। कुछ देर बाद उनका फोन हैक हो गया। खाते से 1.18 लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...