रामनगर, सितम्बर 24 -- रामनगर। पीएनजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के दीपक सिंह रावत, एबीवीपी के नितेश कुमार शर्मा, कंचन पांडे, कृष्ण कुमार और मौ. समीर अहमद कुरैशी ने पर्चा दाखिल किया है। छात्र उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डे, छात्रा उपाध्यक्ष खुशी कश्यप, सचिव मनीष जोशी व विजय बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव कृतिका मंदोलिया, संयुक्त सचिव अभिनव लटवाल व बिलाल जाफरी, कोषाध्यक्ष संक्रान्त सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रोहित नेगी ने नामांकन कराया। गुरुवार को नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच होगी। उसके बाद नाम वापसी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...