चक्रधरपुर, जनवरी 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे प्रशासन का दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के साथ फरवरी में होने वाले संभावित पीएनएम बैठक में इंजीनियरिंग विभाग और ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारियों के मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी। मेंस यूनियन की ओर से तैयार किये गए एजेंडे में इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलमैन का पेट्रोलिंग लेंथ कम करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। मंडल में लगातार ट्रेन मेंटेनरों का ट्रेन हादसे में हो रही आकस्मिक और दुर्घटनायुक्त मौत को कम करने के लिए ट्रैक मेंटेनरों का पेट्रोलिंग लेंथ मौजूदा 16 से कम कर 12 करने की मांग की जाएगी। साथ ही पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलमैन तथा ट्रेक मेंनटरों के लिए स्टार्टिंग बीट में साइकिल या मोटर साइकिल पार्किंग की व्यवस्था की मांग की जाएगी। दुर्घटना के समय राहत व बचाव के कार्य के दौरान नियोजित...