प्रयागराज, जुलाई 23 -- डीआरएम कार्यालय में बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में दो दिवसीय पीएनएम बैठक हुई। पहले दिन बुधवार को डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों के पदोन्नति, आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति और रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन और नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि 22 सितंबर 2023 से सिंगल विंडो सेल के माध्यम से 18435 शिकायतों में 18237 का निस्तारण किया जा चुका है। वहीं, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में यूनियन के महामंत्री आरडी यादव ने कहा कि प्रयागराज मंडल में 34964 स्थायी पद स्वीकृत हैं, जिसके 29382 कर्मचारी ही कार्यरत है। 5582 रिक्तियां हैं, जिससे सुरक्षित ट्रेन संचालन में परेशानी और कर्मचारियों पर बोझ पड़ा है। इसलिए रिक्त पदों की जल्द भर्ती की जाए। इ...