दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पीएच.डी. नामांकन हेतु अब तक लगभग 350 आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। यह आंकड़ा गुरुवार दोपहर तक का है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार लगातार बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने 23 अगस्त को पीएच.डी. नामांकन हेतु अधिसूचना जारी की थी, जिसके अंतर्गत कुल 386 सीटों पर नामांकन होना है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों के लिए आए हैं, जबकि विज्ञान संकाय के विषयों में अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि योग्य आवेदनों की सूची अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी तथा साक्षात्कार प्रक्रिया अक्तूबर के तीस...