देवघर, अप्रैल 21 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। पीएच चर्च बाघाडाबर में रविवार को इस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर चर्च के पास्टर नीतीश कुमार यादव ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह आज के दिन ही मुर्दे से जिंदा हुए थे। पिछले शुक्रवार यानी गुड फ्राइडे के दिन आज से करीब 2 हजार 25 वर्ष पूर्व प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ा दिया गया था। जहां प्रभु यीशु रविवार को पुनः जिंदा हो गए थे। इसी के उपलक्ष में इस्टर पर्व मनाया जाता है। मुर्दों में से जीवित होने वाले एकमत ईश्वर पुत्र यीशु ही हैं, जो मृत्युंजय कहलाए। कहा कि प्रभु यीशु बलिदान त्याग करके क्षमा और मानव कल्याण को दर्शाता है। पाप और अंधकार के साम्राज्य को खत्म करने के लिए स्वयं प्रभु यीशु ने बलिदान दे दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...