बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- खानपुर। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर एक मरीज ने रुपए लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित मरीज ने स्टाफ की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है। निकटवर्ती ग्राम नंगला मायापुर निवासी दीक्षा अपनी मां के साथ गत तीन सितंबर को नगर स्थित पीएचसी पर बुखार का इलाज कराने गई थी। आरोप है कि बुधवार को जब मरीज पीएचसी पहुंची तब स्टाफ में कार्यरत एक व्यक्ति ने दवाई व ड्रिप लगाने के नाम पर युवती से छह सौ रुपये की मांग कर दी। सुविधा शुल्क के नाम पर उसे रुपये दे दिए। घर आकर जब उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। उधर, सीएचसी ऊंचागांव प्रभारी डा.सौवीर सिंह का कहना है कि पैसे लेने की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...