अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल में हड्डी रोगियों के लिए प्लास्टर की सुविधा नहीं नहीं है। शुक्रवार को जब हिन्दुस्तान टीम ने जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया तो यही समस्या दिखी। शाम 4.30 बजे जब हिन्दुस्तान ने जब सदर अस्पताल का जायजा लिया तो यहां भी प्लास्टर की सुविधा नहीं मिल रही है। रोगियों ने बताया कि इसके लिए उन्हें प्राइवेट क्लीनिक जाना पड़ता है। विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ प्रशिक्षित स्टाफ और संसाधन की कमी के कारण खासकर हड्डी रोग से जुड़े मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को सिर्फ एक्स रे जांच और दर्द की दवा ही मिल पाती है। हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों की माने तो सरकारी अस्पतालों में हड्डी रोगियों के इलाज के नाम पर...