लखनऊ, जुलाई 4 -- शहर और ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती को अब घर के पास ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। उन्हें नजदीक की पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) से अल्ट्रासाउंड के लिए ई-वाउचर मिलने लगा है। इससे वह नजदीक के निजी केंद्र पर खुद का अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। उन्हें दूर सीएचसी या बड़े अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 54 पीएचसी संचालित हैं। सीएचसी में मरीज की भर्ती से लेकर खून की जांच होती है। अभी तक नौ सीएचसी में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। इसके अलावा किसी भी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत हर माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को गर्भवती का नि:शुल्क इलाज, अल्ट्रासाउंड की...