चंदौली, मई 30 -- चंदौली। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं को और अधिक सक्रिय, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक हुई। इस दौरान जिले में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चाक-चौबंद एवं सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य की जाए। आवश्यकता अनुसार रिक्त पदों की पूर्ति के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति की जाए। जन औषधि केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर...