बाराबंकी, मई 22 -- रामसनेहीघाट। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक के साथ ही अधिकतर स्टाफ गुरुवार को गायब रहा। कहीं फार्मासिस्ट दवा वितरण कर रहा है, कहीं लैब असिस्टेंट। गुरुवार को हिंदुस्तान की पड़ताल में पीएचसी सिल्हौर पर एक्सपायर दवा वितरण के लिए रखी मिली। गुरुवार को करीब 11 बजे सिल्हौर पीएचसी पर केवल लैब टेक्नीशियन संदीप पटेल मौजूद थे। जबकि चिकित्सक शेफाली के साथ ही फार्मासिस्ट उमेश मिश्रा, एएनएम श्वेता राय तथा वीरेंद्र गायब रहे। यहां पर संदीप ही मरीजों को दवा देते मिले। यहां पर नोरफ्लाक्सासिन टैबलेट 23 फरवरी 2025 को एक्सपायर होने के बाद भी वितरण होने के लिए रखी मिली। पटखनपुरवा पीएचसी पर केवल फार्मासिस्ट तेज प्रताप वर्मा मौजूद मिले। यहां चिकित्सक समरीन शाह 26 मार्च से छुट्टी पर होना बताईं गईं, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, स्टाफ नर्...