देवरिया, जुलाई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौरा व आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोहनीपार, बरियारपुर, लाहिलपार का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी की व्यवस्थाओं एवं वहां मौजूद दवाओं की जमीनी हकीकत को देखी और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ पहले पीएचसी पहुंचे और परिसर की साफ सफाई को देखा। उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिए। पीएचसी परिसर की साफ-सफाई देखने के साथ ओपीडी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, वैक्सीन रूम, बीपीएम यूनिट, लेबर रूम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ओपीडी, स्टोर रूम और प्रसूता भवन की व्यवस्थाओं को ज...