भभुआ, अगस्त 16 -- करीब 150 फुट लंबा व 25 फुट चौड़ा और ढाई फुट गहराई में जमा है पानी इसी गड्ढे का पानी ओवरफ्लो कर हो रहा जमा, बारिश होने पर बढ़ जाता है पानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संपर्क पथ में पानी जमा है, जिससे मरीजों व उनके परिजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य कर्मी भी इसी तंग रास्ते से अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहे हैं। इस अस्पताल में आने-जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इसलिए मरीज व अन्य लोग इसी रास्ते से आ-जा रहे हैं। जब बारिश हो जाती है, तब यह समस्या और बढ़ जाती है। भोरेयां के सतेंद्र कुमार व खरेंदा के बजरंग तिवारी बताते हैं कि यह सड़क पीसीसी है। इसके निर्माण के दौरान नाली नहीं बनवाई गई, जिससे जलजमाव की समस्या बन रही है। जब बारिश होती है, तब इसका पानी अस्पताल परिसर में भी जमा...