रुद्रपुर, जनवरी 31 -- शक्तिफार्म। नगर पंचायत की नवनिर्वाचित सभासद सुशीला राय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों या दूसरे शहर में जाना पड़ता है। शक्तिफार्म की डेढ़ लाख आबादी के लिए उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...