छपरा, फरवरी 13 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के धौरी गांव के समीप बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार की मौत हो गई। राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी स्व. श्रीराम राम का बेटा शशि भूषण कुमार उर्फ सुमित (28) है। वह स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी था एवं सारण (छपरा) जिले के लहलादपुर में आशा मैनेजर (बीसीएम) के पद पर कार्यरत था। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले उसके चचेरे भाई महेंद्र की पत्नी व उसकी भाभी सविता देवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसको लेकर वह...