सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- पुपरी। पीएचसी पुपरी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 118 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेशर, हेमोग्लोबिन, वेट, एचआईवी आदि प्रकार का जांच की गई। डॉ. प्रेरणा कुमारी व डॉ. सुनीता कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट के बाद अन्य चिकित्सीय परामर्श मुहैया कराई। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक के परामर्श पर जरूरी की दवाएं उपलब्ध कराई गई है। डॉ. प्रेरणा ने पौष्टिक आहार लेने को कहा। खासतौर से भोजन में सलाद, हरे साग सब्जी, दूध, अंडा आदि पौष्टिक आहार लेने को कहा। स्वास्थ्य जांच शिविर में एएनएम मिथिलेश कुमारी, भारती कुमारी, पूजा कुमारी, रंजू कुमारी व डेटा ऑपरेटर नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...