लखीसराय, दिसम्बर 6 -- रामगढ़ चौक रामगढ़चौक प्रखंड के मुख्य सड़क किनारे स्थित रामगढ़चौक पीएचसी में मरीज के छह बेड का सुविधा उपलब्ध है। पीएचसी के अहर्ता अनुकूल रामगढ़चौक में चिकित्सक सहित अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी की उपलब्धता है। पीएचसी प्रभारी डॉ कंचन कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से ही पीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद सृजित नहीं है। जिसके कारण एक्सीडेंटल सहित अन्य हड्डी रोग पीड़ित मरीज को इलाज या फैक्चर के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर करना पड़ता है। इसके अलावे पीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग सहित लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है। डॉ कंचन ने बताया कि रामगढ़चौक प्रखंड में सीएचसी संचालन की प्रक्रिया जारी है। जिसका संचालन सुनिश्चित होने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब...