अररिया, दिसम्बर 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। समय करीब 11 बजे पीएचसी के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। जबकि आउट डोर में डॉक्टर रोगी को देख रहे थे। भीड़ में से एक व्यक्ति को पूछने पर पता चला कि अनियंत्रित ई रिक्शा को बचाने के क्रम में एक बाइक चालक व उनकी पत्नी पक्की सड़क पर गिर कर बूरी तरह घायल हो गया है। एक का सोल्डर फ्रेक्चर हो गया है, जबकि दूसरे की कलाई की हड्डी फ्रेक्चर हुआ है। पीएचसी में डिजिटल एक्स रे नहीं होने के कारण निजी क्लिनिक में एक्स रे के लिए भेजा गया है। घायल रोगी श्री कृष्ण झा ने बताया कि पीएचसी में सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां पर न तो डिजिटल एक्स रे है और न ही प्लास्टर लगाने जैसी सुविधा ही है। वहीं रंजना देवी ने बताया कि पीएचसी में फैक्चर वाले मरीज का प्...