कटिहार, जुलाई 29 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र पीएचसी में बीते रविवार को हुए हंगामा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी हड़ताल पर चले गए। जिसके कारण मरीज को दर-दर भटकना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की तरफ से प्राथमिक की दर्ज हो गई है, वहीं मृतक के परिजनों के दिए गए आवेदन की जांच हो रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मौजूद हैं, लेकिन भय के कारण काम नहीं कर रहे हैं। वही इस घटना की चर्चा आम लोगों के जुबान पर है, जितने तरह के लोग उतनी तरह की बातें सुनने को मिल रही है। आम लोगों का कहना है कि जो गलती किया है, उस पर प्राथमिक दर्ज हो, लेकिन बीमार और असहाय का इलाज क्यों नहीं। स्वास्थ्य कर्मी के इस रवैया पर आम लोगों के बीच आक...