सीवान, फरवरी 27 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में अचानक बदलते मौसम के मिजाज ने इंफेक्शन का खतरा और भी बढ़ा दिया है। जहां दिन में तेज धूप निकल रही है वहीं शाम को होते-होते ठंड पड़ रही है। इन मौसम में अधिकतर लोग परेशान नजर आ रहे हैं। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बदलते मौसम से जहां वायरल इनफेक्शन के जीवाणु तेजी से फैलते हैं। जिस कारण सर्दी, खांसी, बुखार, इंफेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। वहीं अधिकतर लोगों को उल्टी और सर दर्द की भी शिकायत रहती है। पीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि इन दिनों में बुजुर्गों गंभीर बीमारी के मरीज, छोटे नैनीहालों और गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक सुरक्षित रखने की जरूरत रहती है। इन्हें गर्म कपड़े में रखने की जरूरत है। तथा ताज और गर्म भोजन उनके...