सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) कमेला कॉलोनी में तैनात संविदा महिला चिकित्सिका द्वारा सालभर तक सिर्फ हाजिरी लगाकर बिना कार्य किए घर लौटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच में हकीकत उजागर होने के बाद सीएमओ ने महिला डॉक्टर की सेवा समाप्त करते हुए वेतन के रूप में मिले करीब साढ़े पांच लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं। यह बड़ा मामला स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच में सामने आया कि चिकित्सिका रेनू वर्मा जनवरी 2025 से अर्बन पीएचसी कमेला कॉलोनी में संविदा पर तैनात थी। इससे पहले वह किसी अन्य स्थान पर कार्यरत थी। आरोप है कि जनवरी से अब तक वह प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती थी, केवल हाजिरी दर्ज कराती और बिना मरीज देखे घर लौट जाती थी। मरीजों के इलाज स...