लखनऊ, सितम्बर 21 -- महत्वपूर्ण सीएमओ ने नई व्यवस्था को लागू किया इंटरनेट न होने पर कई जगह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी लखनऊ, संवाददाता। पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एचडब्ल्यूसी के डॉक्टर अब ओपीडी में मरीजों का फर्जी पंजीकरण नहीं दिखा सकेंगे। क्योंकि अब मरीजों का पर्चा बनाने के लिए मरीज का आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करना जरूरी हो गया है। अभी तक मरीज का नाम डालकर ओपीडी में उनकी संख्या बढ़ा ली जाती थी। अब ऐसा फर्जीवाड़ा नहीं चल सकेगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि जल्द ही यह व्यवस्था सभी केंद्रों पर शुरू कर दी जाएगी। राजधानी में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत 50 से अधिक पीएचसी का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचडब्ल्यूसी में हर माह 1500 मरीज देखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पीएचसी की ओपीडी में हर माह ती...