कटिहार, अगस्त 2 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पांच महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन शिविर संचालित हुआ। उन्होंने बताया कि कुल पांच महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनका जांच के बाद ऑपरेशन किया गया। सभी ऑपरेशन सफल रहे। उन्होंने बताया कि जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है। ऑपरेशन के बाद सभी महिलाओं को दवाइयां, पौष्टिक आहार व अन्य जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...