श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर गिरंट में आयुष डाक्टर की तैनाती तो है किन्तु दवाएं उपलब्ध नहीं है। जबकि एलोपैथी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। इससे मरीज परेशान रहते हैं। आयुष चिकित्सक की तैनाती है। लेकिन अस्पताल में दवाएं नहीं हैं। जिसके चलते आने वाले मरीजों को आयुष एवं आयुर्वेद डाक्टरों की लिखी हुई दवाएं मेडिकल स्टोर पर जाकर आयुर्वेदिक दवाएं लेनी पड़ती हैं। हरदत्त नगर गिरंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती न होने से जहां गिरंट थाना क्षेत्र में मारपीट से घायल हुए मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है और डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी मल्हीपुर जाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। हरदत्त नगर गिरंट के वर्तमान प्रधान विजय कुमार,पूर्व प्...