अररिया, दिसम्बर 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में डीजिटल एक्स रे की सुविधा नहीं रहने से रोगियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि एक्स रे की सुविधा दी गई है। इलाज के लिए पहुंचे अंजनी कुमारी, मनोरमा देवी, संजना देवी, गुलजारी सिंह, महेन्द्र यादव आदि ने बताया कि ठंढ़ी, खांसी सहित छोटी मोटी बिमारी के लिए डॉक्टर के द्वारा लिखे जा रहे एक्स रे हो जाता है। लेकिन कई ऐसी बिमारी व हड्डी फ्रक्चर आदि के लिए डीजिटल एक्स लिखा जाता है। पीएचसी में डीजिटल एक्स रे की सुविधा नही ंरहने से बाहर कराना पड़ जाता है। डीजिटल एक्स रे कराने पर कम से कम आठ सौ रुपया बाहर में लिया जाता है। इससे रोगियों को आर्थिक नुकसान उठना पड़ता है। लोगों ने डीएम से पीएचसी में डीजिटल एक्स रे की सुविधा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...