अररिया, फरवरी 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा स्थित सभा भवन में गुरुवार को कैंसर जागरूकता सप्ताह को लेकर बैठक आयोजित की गई। प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि 04 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक चलेगा. इसे लेकर निर्देश दिया गया है कैंसर मरीज का खोज करने, कैंसर के लक्षण की जानकारी देने, कैंसर के लक्षण दिखे तो उसे उचित इलाज हेतु उच्चतर स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। कैंसर जागरूकता सप्ताह को लेकर पीएचसी के दंत रोग चिकित्सक, पीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टरों को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...