सिमडेगा, फरवरी 1 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। पीएचसी में कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बेहरा ने बताया कि यह स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। अभियान के दौरान सहिया व अन्य कर्मी घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों का खोज करेगी। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का ईलाज संभव है। इसके उन्मुलन के लिए सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि जागरूकता के अभाव में अभी भी इस रोग का पूर्ण रूप से उन्मुलन एक चुनौती बनी हुई है। अन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्वचा पर दाग हो और दाग में सूनापन हो तो कुष्ठ रोग हो सकता है। ऐसे लोगों को सरकारी अस्पताल में जांच कराना चाहिए। अस्पताल में इसकी मुफ्त में जांच, ईलाज एवं दवा उपलब्ध है। मौके पर बीपीएम राकेश रोशन केरकेट्टा, नवल ...