रामपुर, जून 9 -- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन अब कागजों में ही सिमट कर रह गया है। शहर से लेकर गांव तक जन आरोग्य मेलों में चिकित्सक तो पहुंच ही नहीं रहे हैं। केंद्र का अन्य स्टाफ मरीजों को दवा बांट रहा है। ऐसे में लोगों को जन आरोग्य मेला का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रविवार को जिले भर में 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ था। इसमें संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी, डाक्टर, वार्ड ब्वाय से लेकर अन्य स्टाफ की सुबह में 10 बजे से दोपहर में दो बजे तक की ड्यूटी रहती है। जिले भर में हमेशा की तरह रविवार को भी जन आरोग्य मेला कागजों में सिमटा नजर आया। कई जगह तो सुबह दस बजे तक स्वास्थ्य केंद्र का ताला नहीं खुला। शहर में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर लगे जन आरोग्य मेले में मरीज नजर ही नहीं आए और ओपीडी र...