मोतिहारी, मई 31 -- जिले के विभिन्न हिस्सों में तकरीबन 300 होम्योपैथ चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं। सबकी अलग-अलग परेशानी है। होम्योपैथी के चिकित्सक अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान व एकजुटता बनाए रखने के लिए होम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआई), पूर्वी चंपारण से जुड़े हुए हैं। सचिव डॉ.धीरज कुमार ने बताया कि वर्तमान में संगठन से तकरीबन 125 चिकित्सक रजिस्टर्ड हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में चिकित्सकों ने अपना दर्द साझा किया। डॉ.आरके श्रीवास्तव, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.एमएम प्रसाद, डॉ.युगल किशोर सिंह, डॉ.एमके ठाकुर, डॉ.यूसी श्रीवास्तव, डॉ.विनोद कुमार सिंह, डॉ.धीरज कुमार, डॉ.रवि प्रकाश आदि ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में होम्योपैथी के चिकित्सक तो हैं, मगर होम्योपैथ की दवा उपलब्ध नहीं ह...