मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- - पीएचसी और सीएचसी में प्लास्टर तक की व्यवस्था नहीं मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में मरीज को ठीक से प्राथमिक चिकित्सा तक नहीं मिल रहा। सिर फटने या अन्य गहरे जख्म वाले मरीजों के पहुंचने पर उन्हें एक टांका तक नहीं लगाया जाता है। सिर्फ ड्रेसिंग कर उन्हें रेफर कर दिया जाता है। लेकिन सिविल सर्जन (सीएस) के मुताबिक सब ठीक है। कहीं से शिकायत नहीं आई है। पीएचसी में सर्जन और पारा मेडिकल स्टाफ की कमी के कारण घायल मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जा रहा है। पीएचसी से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिले के कई पीएचसी और सीएचसी में ड्रेसर की कमी है। पारा मेडिकल स्टाफ भी नहीं हैं। ड्रेसर नहीं होने से घायल मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है। हालात ...