कटिहार, अक्टूबर 14 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि पीएचसी में सोमवार को एएनएम की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमर लाल ने की। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, टीकाकरण अभियान की प्रगति, तथा आगामी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि प्रत्येक एएनएम अपने कार्यक्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दें और समय पर रिपोर्ट जमा करें। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने पर भी बल दिया। बैठक में उपस्थित एएनएम ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं उपलब्धियों को साझा किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सहित सभी एएनएम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...