रुद्रपुर, मई 19 -- सितारगंज, संवाददाता। ओपीडी समय के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी में मरीजों का इलाज होगा। अब 24 घंटे अस्पताल खुलेंगे। अस्पताल में ताले नहीं लगाए जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म में रविवार को सड़क हादसे में घायल महिला का इलाज नहीं मिल पाने की घटना को डीएम नितिन भदौरिया ने गम्भीरता से लिया है। इसके बाद सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने अस्पतालों में ताले नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। रविवार दोपहर रतनफार्म के पास महिला सड़क में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म ले जाने पर वहां ताला लगा था। इसके बाद महिला को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज भिजवाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। अस्पताल बंद मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने रोष जताते हुए आंदोलन की चेताव...