कौशाम्बी, अगस्त 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई समेत तमाम खामियां मिली। इसके अलावा फार्मासिस्ट गायब मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण तलब करते हुए खामियों को दूर कराने का निर्देश दिया। सीडीओ की ओर से बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यन्त ही खराब पाई गई। साफ-सफाई का अभाव मिला तो औषधि वितरण कक्ष में कार्यरत फार्मासिस्ट गैरहाजिर मिले। इससे मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराए जाने में समस्या देख सीडीओ ने नाराजगी जताई। फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण तलब किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे वीएचएनडी सत्र क...