बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगरीय पीएचसी बरदहिया में चिकित्सीय व्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौट आई है। लंबे अवकाश पर गई महिला चिकित्सक डॉ. इंद्रावती काम पर लौट आई हैं। रविवार को पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वासथ्य मेले में उन्होंने 38 मरीजों का इलाज किया। 18 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच कराई गई। मरीजों में दवा का वितरण भी किया गया। जिले की अन्य पीएचसी पर भी आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डॉ. इंद्रावती ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, शुगर व चर्म रोग की समस्या से ग्रसित मरीज आए। इसके अलावा कुछ मरीजों का हीमोग्लोबीन, मलेरिया, टॉयफाइड, शुगर आदि की जांच कराई गई। मरीजों को दवाएं भी दी गईं। डॉ. इंद्रावती मार्च 2025 से अवकाश पर थी। उनकी गैर मौजूदगी में स्वास्थ्य मेले के ...