गोरखपुर, अगस्त 26 -- पीपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ राजेश झा ने सोमवार को पीएचसी बढ़या का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मांग पत्र को संज्ञान में लेते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र पर मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद कर्मचारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और मांग पत्र में उल्लिखित सभी सुविधाएं जल्द से जल्द लागू की जाएंगी। पीएचसी बढ़या में एक्स-रे मशीन, रेबीज इंजेक्शन, और प्रसव सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। पीपीगंज के बढ़या चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में जनता की सुख-सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए...