सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भनवापुर क्षेत्र के तरहर पीएचसी पर तैनात चिकित्सक-कर्मी 24 मई को ताला बंद कर नदारद रहे। इस मामले की डीएम से हुई शिकायत का संज्ञान लिया गया है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने भनवापुर सीएचसी अधीक्षक से प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है। जांच के बाद सीएमओ ने रिपोर्ट तलब की है। दरअसल, भनवापुर सीएचसी अंतर्गत तरहर पीएचसी संचालित है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक-कर्मी 24 मई को ताला बंद कर ड्यूटी से गायब रहे। इस दिवस इलाज कराने पहुंचे मरीजों-तीमारदारों को बैरंग लौटना पड़ा। किसी ने पीएचसी के कमरों में लटक रहे ताला आदि की फोटो-वीडियो बनाकर डीएम को भेज दिया। इसका डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप में फोटो-वीडियो भेजकर सीएमओ से स्वास्थ्य ...