किशनगंज, जुलाई 2 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले के स्वास्थ्य विभाग में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। ताजा मामला सदर पीएचसी बेलवा में रिश्वतखोरी के आरोप का दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल दोनो वीडियो का पुष्टि नहीं करता है। एक मामला एक सीएचओ का वीडियो वायरल हो रहा है,वीडियो में सीएचओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अकाउंटेंट पर 30 हजार रिश्वत का आरोप लगाई है। दूसरा मामला एक एएनएम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएचसी के बड़ा बाबू पर 30 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाई है। एक वायरल वीडियो में सीएचओ शिक्षिता कुमार कह रही है कि उसका मेटरनिटी एवं इंक्रीमेंट का 2 लाख 8 हजार रुपये निकालने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 30 हजार रुपये घुस लिया है जिसमे 15 हजार रुपये पी...