सीतामढ़ी, मार्च 11 -- पुपरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत पीएचसी पुपरी में 77 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही चिकित्सक के परामर्श से आवश्यक दवाएं दी गई। गर्भवती महिलाओं का मुख्य रूप से एचआईवी, हीमोग्लोबिन, ब्लडप्रेशर, वेट आदि प्रकार का जांच की गई। महिला चिकित्सक डॉ. प्रेरणा कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देते हुए कहा कि गर्भवस्था में पौष्टिक आहार अवश्य लें। खाने में हरे साग सब्जी, दूध, अंडा को शामिल करें। दाल व सलाद अवश्य खाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बंधी किसी तरह का परेशानी आने पर सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सकों का परामर्श अवश्य ले। गर्भवतियों का जांच एएनएम मिथिलेश कुमारी, अंशु प्रभा, प्रशिक्षु आरती कुमारी, रूपा कुमारी, एलटी रंजीत कुमार, डीओ शम्भू प्रसाद आदि शामिल थे।

हिंदी ...