सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- पुपरी। एसआरके यूनिवर्स फैन क्लब, सीतामढ़ी की स्थापना के 12 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को क्लब के एडमिन मो. साकिब अनवर व समीर शेख के नेतृत्व में पीएचसी पुपरी में चार दर्जन रोगियों के बीच फल, नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया। वितरण कार्य का शुभारंभ उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कफील अख्तर अंसारी व उप प्रमुख मो. मुर्तुजा ने किया। उन्होंने क्लब से जुड़े युवाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार से जुड़ी मानवतावादी क्रियाकलाप अत्यंत ही काबिलेतारीफ है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम ही होगी। मौके पर मो. साकिब अनवर, समीर शेख़ तथा अन्य युवाओं ने कहा कि क्लब पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सदैव कटिबद्ध है तथा इस दिशा में वे सभी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। क्लब समाज के निःसहाय, ...