सीतामढ़ी, जून 13 -- पुपरी। पीएचसी पुपरी में बुखार की दवा पैरासिटामोल की किल्लत पिछले एक महीने से जारी है। जिला से पैरासिटामोल दवा की आपूर्ति नही होने के वजह से वैकल्पिक दवाओं के जरिए रोगियों का उपचार किया जाता है। दवा काउंटर पर रोगियों व दवा वितरकों के बीच हमेशा कहासुनी होती रहती है। फार्मासिस्ट अनिरुद्ध सेनापति ने बताया कि अस्पताल के द्वारा पैरासिटामोल दवा की खरीदारी कर उपलब्ध कराया गया है। इसे रोगियों के बीच वितरित किया जा रहा है। एमओआईसी डॉ. कफील अख्तर अंसारी ने बताया कि पैरासिटामोल की आपूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है। बहरहाल स्थानीय स्तर पर दवा की खरीदारी कर रोगियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...